CG News: जगदलपुर में Operation Muskaan से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान!लापता हुए 63 बच्चे मिले
CG News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत बस्तर पुलिस ने इस साल बस्तर जिले में 300 से ज्यादा लापता लोगों की तलाश की है. आपको बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा लापता बच्चों की तलाश के लिए प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाता है. इस अभियान के तहत बस्तर पुलिस लापता बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने में सफल रही है. सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि इस साल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 320 गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए. इनमें से 301 मामलों में पुलिस को सफलता मिली और गुमशुदा लोगों को ढूंढ लिया गया. इनमें से 64 मामले नाबालिग बच्चों के हैं. गुम हुए 64 में से 63 मामलों में पुलिस सफल हुई और गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया गया.