BJP की वापसी के साथ ही बुलडोजर एक्शन हुआ तेज! नगर निगम ने की कार्रवाई
Raipur Bulldozer Action Video: छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी के साथ ही बुलडोजर कार्रवाई तेज हो गई. दूसरे दिन भी शराब दुकानों स्थित अवैध आहतों, सड़क किनारे की दुकानों और अवैध चौपाटियों पर निगम की कार्रवाई जारी है. निगम ने आज राजीव भवन स्थित दुकानों के साथ ही शहर के संतोषी नगर, लालपुर, तहसील कार्यालय के सामने, हीरापुर में अवैध कब्जाधारियों और शंकर नगर स्थित वीआईपी तिराहे के पास बुलडोजर कार्रवाई की है. निगम की यह कार्रवाई अभी भी जारी है.