CG: जादू-टोने के वहम में युवक का धड़ से अलग कर दिया सिर, इस बात का था शक
Sep 15, 2022, 16:55 PM IST
Crime News in CG: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जादू-टोने के शक में एक युवक ने अधेड़ का गला काट दिया है. घर से बाजार के लिए निकले अधेड़ को युवक ने पहले पीछे से पकड़ा, फिर धारदार हथियार से गले पर वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है.