कान पकड़कर जमीन से उठाया तो छात्र के कान से निकलने लगा खून
Sep 15, 2022, 16:10 PM IST
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले में पोखरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक की ऐसी क्रूरता सामने आई है जिसकी हकीकत सुनकर हर कोई दंग है और शिक्षक को कोसने पर मजबूर है. दरअसल, मासूम छात्र ने अपनी चंचलता के कारण दीवार पर अपना नाम लिखा तो टीचर ने गुस्सा होकर हेड मास्टर से शिकायत कर दी. हेड मास्टर ने तैश में आकर छात्र को कान से पकड़कर जमीन से ऊपर उठा दिया जिसकी वजह से कान से खून निकलने लगा.