Surguja News: ATR में छोड़ी गई आदमखोर बाघिन, दो लोगों को उतारी थी मौत के घाट

अभय पांडेय Sat, 30 Dec 2023-4:43 pm,

Surguja News: सरगुजा के जंगलों में दो इंसानों की जान लेने वाली आदमखोर बाघिन का रेस्क्यू 2023 की प्रमुख घटनाओं में गिना जाएगा. घायल बाघिन को सरगुजा से ट्रैंकुलाइज करने के बाद लंबे समय तक इलाज के लिए नंदनकानन चिड़ियाघर में रखा गया था. बता दें कि शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने 29 अप्रैल की रात अचानक बाघिन को मार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में छोड़ दिया. इंसानों पर हमला करने के बाद घायल बाघिन को रेस्क्यू कर वातावरण में छोड़ने की यह छत्तीसगढ़ की पहली घटना है. लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद भी बाघिन ने किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link