CG News: नक्सली हमले में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि! ऑपरेशन के दौरान हुई थी मुठभेड़
CG News: सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना आज सुबह 7 बजे की है जब जगरगुंडा थाना अंतर्गत कैंप बेद्रे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्संगल की ओर ऑपरेशन पर निकली थी. ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. घटना में 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए और कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए. घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया और उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया. वहीं, पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आसपास के इलाके की सर्चिंग कर 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया गया जहां सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में श्रद्धांजलि दी गई.