CG News: गरियाबंद में 33 KV करंट की चपेट में आने से दो युवक झुलसे! ऐसा हुआ हादसा
CG News: गरियाबंद में 33 केवी के करंट से दो युवक झुलस गये. हादसा पेड़ काटते समय हुआ. बकरी चराने गये दो युवक करंट की चपेट में आ गये, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में एक घायल हो गयी, जबकि 2 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवकों को देवभोग अस्पताल भेजा गया. देवभोग थाना क्षेत्र के कदलीमुड़ा गांव की घटना.