छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना
Sat, 24 Sep 2022-9:55 am,
छत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है, तथा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिससे ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है.