CGBSE 12th Topper- छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की टॉपर प्रियल ने बताई अपनी कहानी
May 10, 2023, 14:40 PM IST
छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. 12वीं में आठवी रैंक हासिल करने वाली प्रियल देवांगन ने अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी बताई. केर की प्रियल देवांगन ने 95.80% अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 10वीं क्लास में भी 97% अंक हासिल किए थे. प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. प्रियल डॉक्टर बनना चाहती हैं. सुनें सफलता की कहानी टॉपर की जुबानी-