Chaitra Navaratri 2023: अगर नवरात्रि के दौरान सपने में दिखें ये चीजें, तो समझें जिंदगी में होने वाली है तरक्की
Mar 22, 2023, 12:34 PM IST
Navaratri Dreams Meaning: नवरात्रि के नौ दिनों माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. ज्योतिष और स्वप्न शास्त्र का भी नवरात्रि से विशेष संबंध हैं. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दौरान सपने में कुछ खास चीजों को दिखना कितना शुभ और अशुभ होता है.