Chaitra Navaratri 2023: जानें क्यों होता है चैत्र नवरात्रि में रात की पूजा विशेष महत्व
Mar 23, 2023, 11:11 AM IST
Chaitra Navaratri Evening Puja Aarti: नवरात्रि यानी 9 रातें, कहते हैं कि सिद्धि आदि के लिए दिन के मुकाबले रात का समय बेहतर होता है. प्राचीन काल में भी ऋषियों ने दिन की अपेक्षा रात्रि के समय को ज्यादा महत्व दिया गया है. पुराणों की मानें तो रात्रि में कई तरह के अवरोध भी समाप्त हो जाते हैं. आमतौर पर रात्रि का समय शांत होता है. इसमें ध्यान लगाना या ईश्वर की आराधना करना ज्यादा उचित लगता है. इसलिए नवरात्रि में माता का आशीर्वाद पाना के लिए नवरात्रि के पहले दिन से आखिरी दिन तक रात्रि में देवी दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं और फिर दुर्गाशप्तशती का पाठ करें. इससे मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं और साधक के कष्ट दूर कर उसे धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. देखें वीडियो