Navratri 2023: अष्टमी पर बन रहा 700 साल बाद महासंयोग, इन राशिवाले जातकों को मिलेगा धन का लाभ
Mar 29, 2023, 12:46 PM IST
Navratri 2023: नवरात्रि में अष्टमी का बेहद खास महत्व होता है .नवरात्रि की अनेक सिद्धि तांत्रिक पूजा (Navratri Tantrik Pooja) भी अष्टमी तिथि के दिन की जाती है. इस साल तो अष्टमी और भी खास है क्योंकि 700 साल बाद महाअष्टमी पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. जिसकी वजह से सभी राशि के जातकों पर असर देखने को मिलेगा.हालांकि कुछ राशि के लोग महाअष्टमी में मालामाल हो सकते हैं.देखिए ये वीडियो.