Dhamtari Nirai Mata: 70 किलो मीटर दूर घने जंगलो में हैं, मां निराई का चमत्कारी मंदिर !
Mar 27, 2023, 11:18 AM IST
Dhamtari Nirai Mata: धमतरी के बीहड़ में कहा जाता हैं कि मां निराई माता का चमत्कारी मंदिर हैं, मंदिर की खास बात यह बताई जाती है. माना जाता है कि नवरात्र में यहां ज्योतखुद ब खुद जल उठती है. खास बात ये है कि माता का दरबार साल में एक बार चैत्र नवरात्र में एक दिन के लिए ही खोला जाता है. यह मंदिर जिले से 70 किलो मीटर दूर घने जंगलो में हैं. देखिए वीडियो.