तार पर रेंगती गिरगिट ने 30 सेकेंड में बदले 4 रंग, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग
Jan 11, 2023, 10:11 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिरगिट रंग बदल रही है. हालांकि, ये आम बात है. लेकिन, वीडियो में दिख रहा है कि गिरगिट ने महज 30 सेकेंड में 4 रंग बदल लिए. इस कारण इस वीडियो को देख लोग हैरत में पड़ गए. देखें कैसे तार पर गिरगिट अपना रंग बदल रही है.