Mahasamund Temple: देवी मां के दरबार में भालुओं की आस्था, हुए हैं कई चमत्कार
Mar 28, 2023, 09:50 AM IST
Mahasamund Temple: ये महासमुंद (Mahasamund) के जंगल के बीच स्थित चंडी माता मंदिर का है. इस मंदिर में देवी मां की आरती के समय जंगली भालू आ जाते हैं. ये भालू पूजा के बाद प्रसाद खाते हैं फिर जंगल में लौट जाते हैं. इसे श्रद्धालु देवी मां का चमत्कार मानते हैं, लेकिन इसकी असल सच्चाई क्या है ये आज आपको बताते हैं. देखिए वीडियो.