VIDEO: चंद्रयान-3 ने भेजी तस्वीरें, चांद का ऐसा दीदार कभी नहीं किया होगा, देखें वीडियो
Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 ने चांद की कक्षा से चांद की तस्वीरें भेजी हैं. 5 अगस्त को चंद्रयान चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ. इसके बाद उसके तस्वीरें कैप्चर की, जिसे ISRO ने शेयर किया है. ये वीडियो शनिवार (5 अगस्त) का है. जब चंद्रयान3 स्पेसक्रॉफ्ट चंद्र कक्षा सम्मिलन (LOI) में स्थापित हो रहा था. आप भी देखें वीडियो-