हेमा मालिनी को लेकर सुरजेवाला के बयान पर बग्गा की चेतावनी, राहुल गांधी को MP में नहीं करने देंगे प्रचार
Apr 05, 2024, 16:58 PM IST
Surjewala Statement On Hema Malini: हेमा मालिनी को लेकर सुरजेवाला के बयान पर मध्य प्रदेश में भी बवाल हो रहा है. भड़की हुई बीजेपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एमपी में सुरजेवाला और राहुल को प्रचार नहीं करने देंगे. एमपी बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता महिलाओं का हमेशा से अपमान करते रहे हैं. मध्य प्रदेश में सुरजेवाला और राहुल गांधी को घुसने नहीं दिया जाएगा. सुरजेवाला और राहुल गांधी को बग्गा ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये लोग मध्य प्रदेश में घुसकर दिखाएं. बीजेपी और मध्य प्रदेश की शक्ति स्वरूपा इन्हें बाहर भगाएगी. दम है तो सुरजेवाला, प्रियंका और सोनिया गांधी के लिए टिप्पणी करके दिखाते.