Charak Utsav: पूजा का न्योता देने निकले `शिव-पार्वती`! दिखा चरक उत्सव का उत्साह
अभय पांडेय Wed, 03 Apr 2024-2:47 pm,
Charak Utsav 2024: आज शहर भर में शिव भक्त शिव पार्वती का रूप धारण कर लोगों को पूजा के लिए आमंत्रित करने और भिक्षा मांगने निकले हैं. आज के दिन शिव भक्त लोगों से दान मांगते हैं. कोंडागांव के पश्चिम बोरगांव में हर साल आयोजित होने वाले चरक उत्सव मेले के लिए भी ऐसी ही तैयारी की जाती है. इस चरक उत्सव के संबंध में पश्चिम बोरगांव निवासी पुजारी कार्तिक सरकार ने बताया कि यह चरक उत्सव मूल रूप से बंगाली समुदाय का एक बड़ा त्योहार है. जिसमें शिव पार्वती की पूजा की जाती है और एक अनोखी पूजा होती है. जिसमें शिव के भक्त पेड़ों पर चढ़तें हैं. उनके शरीर में तार छेद कर उन्हें चारों ओर घुमाया जाता है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.