Chattisgarh Naxal attack: नक्सल हमला 11 जवान शहीद, CM भूपेश बघेल ने जताया शोक बोले- नक्सलियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे
Apr 26, 2023, 16:33 PM IST
Chattisgarh Naxal attack: नक्सलियों द्वारा जवानों पर किए गए इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 11 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है.” उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.बघेल ने आगे कहा, “यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.”