राहुल का मेडिकल बुलेटिन जारी, ब्लड कल्चर रिपोर्ट आने पर चलेगा संक्रमण का पता
Jun 17, 2022, 09:33 AM IST
104 घंटे तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद छत्तीसगढ़ के राहुल साहू ने जिंदगी की जंग तो जीत ली है. लेकिन बोरवेल से निकाले जाने के बाद से ही वह बिलासपुर के अपोले अस्पताल में भर्ती है. राहुल का मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. जहां ब्लड कल्चर रिपोर्ट आने पर ही संक्रमण का पता चलेगा.