Chhattisgarh में भगवान शिव का फोटो फाड़ने पर बवाल, तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने मामला किया दर्ज
Mar 10, 2023, 14:22 PM IST
रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके के रामनगर में भगवान शिव का पोस्टर फाड़कर जलाने का मामला सामने आया है. बता दें कि होली की रात अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान शिव का पोस्टर फाड़कर होली में जला दिया था. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने घर के बाहर निकलकर आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तनावपूर्ण स्थिति होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवानों के साथ ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत किया. आगे की कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस बल लगा दिया गया और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.