MP News: संस्कारधानी जबलपुर में मोबाइल पर लिंक भेज एक युवक से 2 लाख 70 हजार की ठगी
संस्कारधानी जबलपुर में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है.खमरिया थाना क्षेत्र स्थित माने गांव का है. जहां फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर राजू पटेल नामक युवक के खाते से जालसाज ने 2 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित का खमरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. खमरिया मानेगांव निवासी राजू पटेल ने बताया की मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक भेजी गई.. जिसे उसने गलती से क्लिक कर दिया... जिसके 2 दिन बाद उसे खाते से पैसे कटने के मैसेज आए.