खत्म हुआ इंतजार! 70 साल बाद भारत आ गए चीते, ग्वालियर पहुंचा स्पेशल प्लेन VIDEO
Sep 17, 2022, 08:11 AM IST
भारत का 70 साल का लंबा इंतजार आखिरकार आज 17 सितंबर को खत्म हुआ. शनिवार सुबह 7.55 बजे नामीबिया से स्पेशल फ्लाइट 8 चीतों को भारत लेकर आ गई.अब चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरेंगे और यहां स्पेशल प्लेन से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ चीतों का रुटीन चेकअप करेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर चीतों को लेकर रवाना होगा. 9 बजे तक चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे.