हिरण, चीतल, नीलगाय में अब बढ़ेगा खौफ! सालों बाद अफ्रीका से आने वाला है चीता VIDEO
Sat, 16 Jul 2022-1:22 pm,
श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में 15 अगस्त को अफ्रीकी चीते लाए जाएंगे इसके लिए कूनाे पालपुर नेशनल पार्क में सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में चीते विलुप्त हो चुके हैं. अफ्रीका से चीतों को वापस देश में बसाने के लिए सबसे उपयुक्त कूनो पालपुर नेशनल पार्क को चुना गया है. देखिए ये वीडियो