चीतों की मौत के बाद श्योपुर में दुआओं का दौर, मंदिरों में किया जा रहा महामृत्युंजय का पाठ
May 27, 2023, 17:33 PM IST
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 6 चीतों की मौत के बाद गम का माहौल है. चीतों के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. कूनो में बचे 8 चीतों की लंबी आयु के लिए के लिए मंदिर में जीवन ज्योत जलाई जा रही है यही नहीं लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...