`टाइगर स्टेट` में ऐसे हुई चीतों की एंट्री, उड्डयन मंत्री सिंधिया थे साथ VIDEO
Sep 17, 2022, 12:22 PM IST
MP Project Cheetah Live: भारत में चीतों का इंतजार खत्म हो चुका है. करीब 11 घंटे के लंबे सफर के बाद चीते भारत की धरती पर पहुंच चुके हैं. 5 मादा और तीन नर चीतों को लेकर हवाई जहाज नामीबिया से ग्वालियर पहुंचा. ग्वालियर एयरबेस से विशेष चिनूक हेलीकॉप्टर से चीतों को कूनो पहुंचाया गया है. चीते कूनो पहुंच गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर पहुंच चुके हैं. यहां सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद हैं. देखिए VIDEO