परिवार के बच्चों की तरह हो रही है चीतों की देखभाल....
Sep 20, 2022, 22:02 PM IST
Cheetahs in Kuno national park: कूनो के जंगल में नामीबिया से लाए गए चीतों की देखभाल मध्य प्रदेश सरकार अपने परिवार के बच्चों के समान कर रही है. कल एक चीते ने सुबह खाना नहीं खाया तो पूरा जांच दल परेशान हो गया. बाद में भूख लगने पर चीते ने थोड़ा खाना खाकर सबको राहत की सांस दिलाई. इन चीतों को जो खाना दिया जा रहा है वह भी तीन स्तरों पर जांच होने के बाद ही दिया जाता है.