डांस फेस्टिवल के लिए खजुराहो तैयार! कलेक्टर ने बताई तैयारी
Chhatarpur News: पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 फरवरी से 50वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है. कलेक्टर ने खजुराहो नृत्य समारोह के संबंध में अधिकारियों को व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया है. इसी संबंध मे कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस मे बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. इस उपलब्धि को खास एवं यादगार बनाने के लिये संस्कृति विभाग द्वारा कथक-कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयार है. कुछ चीजें बची हैं उन्हें तुरुस्त किया जा रहा है.