Chhatarpur में दिखा अनोखा प्रदर्शन, गधे पर सवार होकर पहुंचे प्रदर्शनकारी ने चांदी की प्लेट में खिलाएं काजू
Mar 14, 2023, 17:44 PM IST
MP Chhatarpur News: छतरपुर में एक प्रदर्शनकारी ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपनी नारजगी जताई प्रदर्शनकारी जनसुनवाई मे गधे पर बैठकर पहोचा और गधे को चांदी की प्लेट मे काजू किशमिश खिलाकर गधे का पेट भरने लगा. दरअसल मंजू अग्रवाल उर्फ मंजू नेता यह तहसील के भ्रष्टाचार के चलते इतने परेशान हो गये कि वह आज फिर दोबारा गधे मे बैठकर कलेक्टर को तहसीलदार के खिलाफ शिकायत करने पहोंचे थे. देखिए वीडियो.