Lok Sabha Chunav: दिव्यांगों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, वायरल हो रही बाइक रैली
Chhatarpur Lok Sabha Chunav: छतरपुर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगों की बाइक रैली निकाली. कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर इस दिव्यांग रैली को रवाना किया. दिव्यांग रैली गांधी आश्रम से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गांधी आश्रम में समाप्त हो गई. इस रैली में दिव्यांगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया.