Chhatarpur News: त्रिनेत्र और तीन सींग वाले नंदी का अंतिम संस्कार,ब्राहम्णों ने किया मंत्रोच्चार कर दी समाधि
Nov 18, 2022, 21:42 PM IST
Chhatarpur Nandi Cremated: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बैल की मौत के बाद उसका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल प्राचीन धामिर्क स्थल जटाशंकर में एक बैल की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर समाधि दी गई.