बीजेपी विधायक भेष बदलकर पहुंचे लोक सेवा केंद्र, जानी चौंकाने वाली हकीकत
Sep 22, 2022, 00:03 AM IST
chhatarpur News: दो महीने से लोक सेवा केंद्र में लोगों को भगाने की शिकायत मिली तो चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति इसकी हकीकत जानने भेष बदलकर वहां पहुंचे. वहां इस शिकायत को उन्होंने जब सही पाया तो कलेक्टर से इसका ठेका निरस्त करने की बात कह दी.