Chhatarpur News: बीच चौराहे पर हो गई खतरनाक पिटाई, लवकुशनगर का वीडियो वायरल
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के आक्टोहा तिराहे पर एक युवक को लाठी डंडो से मारपीट का वीडीओ सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है जिस समय यह गुंडे एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी सड़क से गुजर रहे एक वाहन में बैठे किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लियाजो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,आप तस्वीरों में देख सकते है, किस तरह से बाल पकड़कर एक युवक को गुंडे घसीटते हुये ले जा रहे है और फिर उसके साथ बेहरहमी से मारपीट कर रहे है,यह पूरी घटना लवकुशनगर के अक्टोहा तिराहे की है.