MP News: छतरपुर में बड़ा हादसा, गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें देख मची अफरा-तफरी
Chhatarpur News: छतरपुर में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र की विश्वनाथ कॉलोनी स्थित एक बारदाने के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. ऊंची-ऊंची आग की लपटों को देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपए के बारदान जलकर राख हो गए. आग लगने का कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. घटना का वीडियो सामने आया है-