भरी सड़क में महिला ने मचाया तमाशा, मौके पर पहुंची पुलिस तो हुआ ये खुलासा
Dec 21, 2022, 14:33 PM IST
छतरपुर में एक महिला ने जमकर बबाल मचाया. महिला आधे घंटे तक छत्रसाल सड़क पर तमाशा करती रही. वो सड़क पर निकलने वाले वाहनों को आगे खड़े होकर रोक रही थी. वो कह रही थी की उसके बच्चों को कोई भगाकर ले गया है. बड़ी मुश्किल से यह महिला पुलिस के कंट्रोल में आई, जिसके बाद उसे कोतवाली लाया गया. वहां उसके पति को बुलाया गया तो पता चला कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है.