Chhatarpur News: जेसीबी से दीवार तोड़ने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Chhatarpur News: छतरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रात के अंधेरे में एक प्लॉट की दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है. घटना कोतवाली क्षेत्र के बिजावर रोड स्थित श्मशान घाट के पास की है. जहां तीन दिन पहले कुछ लोग कुलदीप विश्वकर्मा के पैतृक प्लॉट पर जाते हैं और फिर रात दो बजे उसके प्लॉट की दीवार को जेसीबी मशीन से गिरा देते हैं. जब कुलदीप के परिवार ने विरोध किया तो वह उन्हें धमका कर भाग जाता है. आपको बता दें कि यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.