नशे का चस्का हेड कांस्टेबल को पड़ा भारी! वीडियो वायरल होने के बाद SP ने किया निलंबित

अभय पांडेय Thu, 20 Jun 2024-8:03 pm,

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल का नशे की हालत में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी छतरपुर ने संबंधित हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. वहीं, मामले की जांच लवकुश नगर एसडीओपी को सौंपी गई है. दरअसल, हेड कांस्टेबल रामसजीवन राजपूत चार पहिया वाहन में आगे की सीट पर सवार थे, जबकि कार को कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था. तभी चंदला कस्बे में उनकी कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से पीछे से टकरा गई, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और फिर जब लोगों ने देखा तो हेड कांस्टेबल नशे में धुत था और लोगों से बहस करता हुआ नजर आ रहा था. जब लोगों ने उसकी कार की सीट पर देखा तो उसमें बीयर की बोतल रखी हुई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link