Chhatarpur News: सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर फिर निशाने पर, पांचवीं बार चोरी, दानपेटी गायब
Chhatarpur News: छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में चोरों ने लगातार पांचवीं बार मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कोतवाली थाना पुलिस केवल एक बार ही कर पाई है. इस बार लगातार पांचवीं बार मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और मंदिर में रखा दानपात्र उठा ले गए, जो कॉलोनी में ही एक खाली प्लाट में पड़ा मिला. मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची थी और घटनास्थल का मुआयना किया गया. इस चोरी में चोरों ने करीब 10 हजार रुपये की चोरी कर ली.