Viral Video: रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी, इधर गिनता रहा नोट, उधर बना गया वीडियो
Chhatarpur Viral Video: छतरपुर के बड़ामलहरा ब्लॉक के घुवारा तहसील के कुड़ेला हल्का पटवारी बीरसिंह सेन का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो गरीब किसान से खेत के सीमाकंन के नाम पर 7 हजार रुपये रिश्वत लेते दिख रहा है. पटवारी बोल रहा है कि 15 हजार रुपए काम के तय हुए थे. जिसमें 7 हजार रुपए पहले आए थे और 7 हजार यह है. एक हजार रुपए बाकी है. साथ ही गाड़ी का पेट्रोल खर्चा मेरी जेब से हुआ है. आप पूरे 15 हजार जो तय हुया था. वह पैसा दो. बता दें कि पीड़ित किसान ने परेशान होकर पटवारी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.