Obscenity with Rai Dancer: छतरपुर में भरे मंच पर राई डांसर से अश्लीलता, वीडियो हुआ वायरल
Oct 21, 2022, 09:49 AM IST
Rai Dancer Se Ashleelta: छतरपुर राई कार्यक्रम के दौरान नृत्यांगना से अमर्यादित हरकत करने पर छतरपुर नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी मुकेश श्रीवास की सीएमओ ओमपाल भदौरिया ने की सेवा समाप्त कर दी है. इस संबंध में नगर पालिका की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. बता दें नगर पालिका परिषद में 18 अक्टूबर को मेला जलविहार में लोक नृत्य राई का कार्यक्रम आयोजित किया था. कालाकार के साथ इसी कार्यक्रम में अश्लीलता की गई थी.