Chhatarpur Video: जटाशंकर धाम में बारिश के पानी ने बनाया अद्भुत नजारा, वीडियो में देखें खूबसूरती
Chhatarpur Video: छतरपुर जिले में पिछले बारह घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण प्राचीन धार्मिक स्थल जटाशंकर जलमग्न हो गया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो सावन माह में बारिश का पानी भगवान शिव का अभिषेक कर रहा हो. बारिश के कारण यहां के प्राकृतिक झरने एक बार फिर से उफान पर आ गए. मंदिर चौक परिसर में करीब 2 फीट की ऊंचाई तक पानी बहने लगा. वहीं मुख्य मंदिर में भगवान की चौकी तक पानी पहुंच गया है. इस मौसम में श्रद्धालु हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए मौसम का भरपूर आनंद उठा रहे हैं.