ग्रामीणों की एकता का कमाल, अधिकारियों ने नहीं सुनी तो खुद बना डाला पुल!
Sat, 27 Aug 2022-3:46 pm,
छतरपुरः कहते हैं कि यदि आपके अंदर जोश और जुनून हो तो आप असंभव कार्य को संभव कर दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया छतरपुर के राजनगर तहसील के सांदनी तहसील के ग्रामीणों ने, जहां बरसात के समय नाले में पानी आ जाने से छात्रों को 15 किलोमीटर घूमकर स्कूल जाना पड़ता था. गांव वालों का कहना है कि उन्होंने नाले पर स्टापडेम बनाने के लिये नेताओं और अधिकारियों को अपनी समस्या के बारे मे बताया. लेकिन फिर भी किसी ने कुछ नहीं किया. इसके बाद बच्चों की परेशानी को देखते हुए गांव वालों ने इस नाले पर पुल बनाने की ठानी और बांस काटकर रस्सी के सहारे अस्थाई कच्चे पुल का निर्माण कर दिया. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ग्रामीणों ने कैसे बांस की लकड़ियों से कच्चे पुल का निर्माण किया है.