Chhath Puja Bhojpuri Song: नई नवेली दुल्हन ने गाया छठी मईया का गीत, देखिए वीडियो
Oct 26, 2022, 19:33 PM IST
Chhath Puja Bhojpuri Geet छठ का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर इस समय छठ के नए नए गीत निकाल रहे हैं. वहीं इन दिनों एक नई नवेली दुल्हन के छठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवेली दुल्हन सोलह श्रृंगार करके छठी मईया का भोजपुरी गीत नया हम बानी एहवतिया.... छठी मईया करतानी पहिला बरतिया... गलतियां के माफ करिय हो. गाना गा रही हैं. आप भी देखिए वीडियो...