छत्तीसगढ़ में छठ पूजा की धूम, घाटों पर दिखा सुंदर नजारा, देखिए Video
Chhath Puja: छत्तीसगढ़ में भी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम देखने को मिली. राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में धूमधाम से छठ उत्सव मनाया गया. छठ पर्व का तीसरा दिन सबसे खास माना जाता है, इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, फिर अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया जाता है. हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक छठ का पर्व चलता है, छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय, दूसरे खरना, तीसरे दिन सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घ्य और छठी माता की पूजा करने के बाद आखिरी दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होता है, इन चार दिनों के महापर्व में छठ के तीसरे दिन को सबसे खास माना जाता है.