छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने BJP पर बोला हमला, कहा- `इनकी की बेटियां करें तो लव, दूसरे की बेटियां करें तो लव जिहाद`
Apr 13, 2023, 11:33 AM IST
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग लगातार और तीखी होती जा रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को BJP पर लव जिहाद को लेकर बड़ा हमला बोला है . सीएम ने भाजपा नेताओं का कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की बेटियां करें तो लव दूसरे की करें तो जिहाद. बता दें कि सीएम बिलासपुर के अकलतरी गांव में एक नीजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने संवाददाओं से बात करते हुए इल्जाम लगाया है.