7वीं के स्टूडेंट का `दिलबर-दिलबर` गाने पर डांस, Nora Fatehi जैसे किलर मूव्स दिखाए Video
Nov 28, 2021, 22:40 PM IST
पेंड्रा जिले में माध्यमिक शाला सरखोर पेंड्रा के छात्र विवेक चतुर्वेदी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्र विवेक चतुर्वेदी दिलबर-दिलबर गाने पर डांस कर लोगों का दिल जीत रहा है. जिसका वीडियो लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले विवेक चतुर्वेदी के डांस के एक-एक स्टेप मानों Actress Nora Fatehi के जैसे ही लग रहा हैं. देखिए Video