Chhattisgarh में कई कांग्रेस विधायकों के खराब परफॉर्मेंस पर क्या है CM का स्टैण्ड, सुनिए
Jun 26, 2023, 11:00 AM IST
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Zee MPCG के खास प्रोग्राम Emerging Bastar में पहुंचे. सीएम ने छत्तीसगढ़ में एंटी इनकंबेंसी और विधायकों के खराब रिपोर्ट कार्ड पर कहा कि एंटी इनकंबेंसी दो तरह से होती है. एक तो सरकार के खिलाफ और दूसरा विधायकों के खिलाफ. लेकिन, कई बार विधायकों के इर्द गिर्द के लोग खराब होते हैं. बस्तर में कार्यकर्ता और जनता के हिसाब से हाई कमान निर्णय लेंगे.... सुनिए पूरा संवाद