छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला का वॉट्सएप हैक !
Nov 02, 2019, 14:40 PM IST
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक और किसान नेता आलोक शुक्ला का वॉट्सएप हैक किये जाने का मामला सामने आया है... इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि इसकी सूचना उन्हें वॉट्सएप ने मैसेज भेजकर दी है... आलोक शुक्ला को +44 वाले एक नंबर से इंटरनेशनल वॉट्सअप काल आया था, जिसके बाद उनके वॉट्सअप को हैक किये जाने की बात सामने आई... आपको बता दें कि इजराइल की एक एजेंसी पर वॉट्सएप हैक करने के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 100 से ज्यादा देशों के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हैं... माना जा रहा है कि उसी के तहत आलोक शुक्ला का वॉट्सएप भी हैक किया गया है... आलोक शुक्ला पिछले कई सालों से उद्योग समूह, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की कोयला खदानों में अवैध आवंटन और खनन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं... इस समय उनके नेतृत्व में हसदेव के ग्रीन जोन जंगल में अडानी समूह के खिलाफ आंदोलन जारी है...