Chhattisgarh Budget 2024: बजट ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की अनोखी पहचान, आखिर क्या है `ढोकरा शिल्प`

रुचि तिवारी Feb 09, 2024, 15:00 PM IST

Dhokra Shilp on OP Chaudhary Briefcase: छत्तीसगढ़ में साय सरकार का पहला बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट पेश करने से पहले सामने आई उनकी ब्रीफकेस की तस्वीर काफी खास रही. उनके ब्रीफकेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर के साथ-साथ आदिम जनजाति कला 'ढोकरा शिल्प' नजर आई. इसके अलावा प्रदेश के बजट की थीम GREAT CG और उसका फुलफॉर्म भी नजर आया. वीडियो में जानिए क्या है 'ढोकरा शिल्प' और GREAT CG का फुलफॉर्म क्या है. देखें पूरा VIDEO

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link