छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू हुई कीचड़ में लेटने वाली `नगमत` परंपरा
Sep 13, 2022, 23:57 PM IST
Chhattisgarh celebrates Nagmat Ritual: छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद फिर से "नगमत" परंपरा शुरू हो चुकी है. इस परंपरा में कीचड़ में लेटकर ग्राम देवता व गुरु को प्रसन्न किया जाता है. आपको बता दें कि इस अवसर पर गुरु अपने शिष्यों के कान में मंत्र का उच्चारण करते है और शिष्य जमीन पर लेट कर पलटने लगते हैं. देखिए वीडियो.